रायपुर/नवप्रदेश। Case Of Fake Caste Certificate : छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कुल 232 लोगों के खिलाफ पर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत है। इनमें 102 के खिलाफ कार्यवाही लंबित है। विधायक आशा राम नेताम ने आज सदन में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि 60 मामलों में विभाग स्तर पर कार्यवाही लंबित है।
वहीं, 33 प्रकरणों में बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है और 6 प्रकरण कोर्ट के विचाराधीन है। कुछ मामले में उच्च स्तरीय छानबीन के पास विचाराधीन है।
बता दें कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को सेवा से बाहर करने की मांग को लेकर जुलाई 2023 विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक संगठन के युवाओं ने विधानसभा रोड पर नग्न प्रदर्शन किया था। यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने भी इसे जोरशोर से उठाया था।