Site icon Navpradesh

Career Guidance Raigarh : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सौ से अधिक बच्चों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की

Career Guidance Raigarh

युवाओं के सुनियोजित करियर निर्माण और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में रायगढ़ के रामलीला मैदान में सोमवार को भव्य एवं प्रेरणादायी करियर मार्गदर्शन (Career Guidance Raigarh) कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की विशेष पहल पर हुआ। हजारों विद्यार्थियों से खचाखच भरे मैदान में सुपर 30 के संस्थापक और प्रसिद्ध गणितज्ञ पद्मश्री आनंद कुमार ने छात्रों को संघर्ष, लक्ष्य, मेहनत और सफलता का वास्तविक मंत्र दिया।

बच्चों को मिलेगा 5-5 हजार स्वेच्छानुदान

अपने संबोधन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि करियर निर्माण केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन, स्पष्ट लक्ष्य और योजनाबद्ध मेहनत का परिणाम होता है। उन्होंने कहा कि कठिनाइयाँ अक्सर सफलता के ऊँचे शिखर तक ले जाने वाली सीढ़ियाँ होती हैं। वित्त मंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि जिले के सौ से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान दिया जाएगा। बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने इस घोषणा का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। उन्होंने युवाओं को नियमित रूप से करियर संबंधी पुस्तकें पढ़ने, परीक्षा पैटर्न समझने और प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में खुद को तैयार करने की सलाह दी।

संघर्ष जितना कठोर, सफलता उतनी चमकीली

पद्मश्री आनंद कुमार ने कहा कि रायगढ़ आकर उन्हें जितनी खुशी मिली है, उतनी ही प्रेरणा वह यहां के युवाओं से लेकर जा रहे हैं। उन्होंने अपने संघर्ष भरे जीवन की कहानी साझा करते हुए बताया कि पिता के निधन के बाद उन्होंने आर्थिक तंगी में पापड़ बेचे, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जाने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन इसी संघर्ष ने उन्हें सुपर 30 की राह दिखाई।
उन्होंने कहा कि “जो काम करो, बेहतरीन करो। बहाना मत बनाओ। संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी चमकेगी।

आनंद कुमार ने सुपर 30 के अभिषेक राज, शशि नारायण और निधि झा जैसे छात्रों की कहानियाँ साझा कीं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद ऊँचाइयाँ हासिल कीं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कभी खुद को कमजोर न समझें, क्योंकि प्रतिभा संसाधनों से नहीं, दृढ़ संकल्प से बढ़ती है।

Career Guidance Raigarh मोबाइल फ्लैशलाइट से हुआ स्वागत

रायगढ़ में आयोजित इस ऐतिहासिक युवा सम्मेलन में हजारों विद्यार्थियों ने मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर उत्साहपूर्ण स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित विद्यार्थियों, गोल्ड मेडलिस्ट, उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं और आईआईटी में चयनित आर. बालाजी यादव समेत कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत पठारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

25 नवंबर को पुसौर और सरिया में भी होंगे भव्य आयोजन

करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का दूसरा चरण 25 नवंबर की सुबह 8.30 बजे पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें पुसौर और खरसिया क्षेत्र के 40 स्कूलों और 3 महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे। दिन में शाम 3.30 बजे सरिया में भी विशाल करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां छात्र सीधे पद्मश्री आनंद कुमार से संवाद कर सकेंगे और लक्ष्यों के निर्धारण, समय प्रबंधन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा आत्मविश्वास बढ़ाने पर रणनीतियों को समझ सकेंगे।

Exit mobile version