नवप्रदेश/कोरिया। चरचा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार (car)की टक्कर (hit) से बाइक (bike) सवार पिता-पुत्री (father and daughter) की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। मृतकों में रूपनगर दफाई निवासी राजेंद्र शर्मा (50) तथा उनकी पुत्री आंचल शर्मा (16) शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र अपनी पुत्री को 10वीं की पूरक परीक्षा दिलाने के लिए महेंद्रगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान बिशुनपुर पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार (सीजी 16 सीएल ०९७३) ने बाइक को टक्कर (hit) मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और कार भी पलट गई। राजेंद्र ने सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन वह भी उनकी जान न बचा सका। हेलमेट चकनाचुर हो गया। स्थानीय लोगों ने पिता-पुत्री को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।