-IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ दो दिन में भारत की रोमांचक जीत
नई दिल्ली। IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी मैच में पांचवें दिन ही हरा दिया। अधिकांश क्रिकेटरों को उम्मीद थी कि मैच ड्रा होगा क्योंकि लगभग तीन दिन का खेल बर्बाद हो गया था। लेकिन भारतीय टीम ने अलग अंदाज में खेला और एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसने टेस्ट क्रिकेट में क्रांति ला दी। भारत ने बांग्लादेश को दोनों टेस्ट मैचों में हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। इस जीत के साथ ही भारत के रोहित शर्मा ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया।
इस जीत के साथ वल्र्डटेस्टक्रिकेट (IND vs BAN Test) अंक तालिका में टॉप पर मौजूद भारत के 11 मैचों में 8 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 98 अंक हो गए हैं। भारत की जीत का प्रतिशत 74.24 फीसदी है। ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 90 अंक लेकर 62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
रोहित ने विराट को पछाड़ा
वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 18 में से 12 मैच जीते हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत अब सबसे ज्यादा 66.66 हो गया है। टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक स्थान पर है।
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ वल्र्डटेस्टक्रिकेट इतिहास में विराट कोहली को ‘पछाड़’ दिया। बतौर कप्तान विराट का जीत प्रतिशत 63.63 रहा। रोहित ने ये कारनामा तोड़ा। जीत प्रतिशत के मामले में कप्तान रोहित डब्ल्यूटीसी के इतिहास में पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी रोहित के करीब हैं।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत के प्रतिशत के अनुसार-
- रोहित शर्मा (18 टेस्ट में 12 जीत) – 66.66
- विराट कोहली (22 टेस्ट में 14 जीत) – 63.63
- बेन स्टोक्स (24 टेस्ट में 15 जीत) – 62.50
- पैट कमिंस (28 टेस्ट में 17 जीत) – 60.71
- टिम पेन (14 टेस्ट में 8 जीत) – 57.14