मैनचेस्टर। कप्तान इयोन मोर्गन (Captain Eoin Morgan) (66) और डेविड मलान (David malan) (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड (England) ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) को दूसरे टी-20 (T-20) मुकाबले में 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाकर पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढऩे के बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाफीज की 36 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन और कप्तान बाबर आजम की 44 गेंदों में सात चौके के सहारे 56 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने मोर्गन और मलान की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पांच गेंद शेष रहते यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। मोर्गन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।