Site icon Navpradesh

पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले कैप्टन अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित…

Captain Abhinandan, who shot down Pakistan's F-16, was awarded the Vir Chakra,

abhinandan varthaman

नई दिल्ली। abhinandan varthaman: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दे कि फरवरी 2019 को पाकिस्तान पर सर्जिक स्ट्राईक की गई थी जिसमें कैप्टन अभिनंदन ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के विमान एफ-16 को मार गिराया था और उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वे पाकिस्तानी सीमा में अपने विमान के साथ गिर गए, भारतीय सरकार के अथक प्रयास के बाद उन्हें सकुशल लौटा दिया था।

पुलवामा में हुआ आतंकी हमले (abhinandan varthaman) के बाद भारतीय सेना ने जवाब कार्रवाई की थी जिसमें एयर स्ट्राईक कर पाकिस्तान में बने आतंकी अड्डों पर बमबारी की गई थी। इस एयर स्ट्राईक में कई आतंकी को जहन्नूम रसिद कर दिया गया है। इसके बाद नाराज पाकिस्तानी वायु सेना भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई।

हालांकि, भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। इस बीच, विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया। तभी उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कुछ स्थानीय लोगों के हाथों पकड़ा गए थे।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान को इसी महीने प्रमोशन मिला है। एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्धमान को ग्रुप कैप्टन का पद दिया गया है. पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट्स का जवाब देने वाले अभिनंदन को इससे पहले शौर्य चक्र अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

Exit mobile version