रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी (capital) में एक स्कूल की छत (school slab) का प्लासटर भरभराकर गिरने से दो विद्यार्थी घायल (injured) हो गए। गुरुवार की दोपहर को यह हादसा (accident) लाखे नगर स्थित मां शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल मेंं हुआ।
हादसे (accident) के वक्त कक्षा चल रही थी, लेकिन उपस्थिति संख्या कम होने से बड़ी अनहोनी टल गई। स्कूल की प्राचार्य का नाम किरण मानिकपुरी हैं। यहां 19 शिक्षकों का स्टाफ व 550 विद्यार्थी हैं।