Site icon Navpradesh

Cancer Early Symptoms : शरीर में कैंसर की शुरुआत ऐसे होती है, डॉक्टर बोले – “ये हैं वो संकेत जिन्हें कभी न करें नज़रअंदाज़”

Cancer Early Symptoms

Cancer Early Symptoms

कैंसर (Cancer Early Symptoms) आज भी उन बीमारियों में से है जो अक्सर लेट डिटेक्ट होती हैं। ज्यादातर लोग इसकी शुरुआती स्टेज में लक्षणों को मामूली थकान, कमजोरी या वजन घटने जैसा समझकर अनदेखा कर देते हैं। आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के सीनियर सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण यादव बताते हैं कि कैंसर की पहचान किसी एक खास लक्षण से नहीं होती, बल्कि यह धीरे-धीरे कई संकेतों के रूप में सामने आता है। आइए जानते हैं – शरीर में कैंसर की शुरुआत कैसे होती है और किन लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? (How Cancer Starts)

शरीर में हर दिन लाखों पुरानी कोशिकाएं मरती हैं और नई बनती हैं। लेकिन जब ये प्रक्रिया असंतुलित हो जाती है — यानी कुछ कोशिकाएं मरने की बजाय अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, तो वहीं से कैंसर की शुरुआत होती है। धीरे-धीरे ये बढ़ी हुई कोशिकाएं गांठ (Tumor) का रूप ले लेती हैं और अगर समय रहते इन्हें रोका न जाए, तो ये शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाती हैं।

कैंसर के शुरुआती संकेत जिन पर देना चाहिए ध्यान

बिना कारण वजन घटना (Unexplained Weight Loss) :- अगर आपका वजन अचानक कम हो रहा है जबकि आप न तो डाइटिंग कर रहे हैं, न एक्सरसाइज — तो ये एक बड़ा चेतावनी संकेत हो सकता है। डॉ. यादव के मुताबिक, “लगातार घटता वजन शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर समस्या, जैसे कैंसर, की तरफ इशारा करता है।”

लगातार थकान या कमजोरी (Extreme Fatigue):- अगर आप आराम करने के बाद भी कमजोरी महसूस करते हैं, तो यह कैंसर की शुरुआती स्टेज का लक्षण हो सकता है। यह थकान सामान्य थकान से अलग होती है – यानी नींद लेने या रिलैक्स करने के बाद भी ठीक नहीं होती।

त्वचा में बदलाव (Skin Changes):- अगर किसी तिल का रंग, आकार या टेक्सचर बदल रहा है, या कोई घाव लंबे समय तक नहीं भर रहा — तो यह स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, त्वचा पर लगातार खुजली या असामान्य पैच दिखना भी शुरुआती लक्षण हैं।

गांठ या सूजन (Lump or Swelling):- गर्दन, बगल, स्तन या जांघ में किसी भी तरह की नई गांठ को नज़रअंदाज़ न करें यह लिंफोमा या ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

लगातार खांसी या आवाज़ भारी होना (Persistent Cough/Hoarseness):- फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ, या आवाज़ में भारीपन शामिल हैं।

कौन से कैंसर सबसे तेज़ फैलते हैं?

डॉ. प्रवीण यादव बताते हैं – “सबसे तेजी से फैलने वाले कैंसर में फेफड़े (Lung), अग्न्याशय (Pancreas) और पेट का कैंसर (Stomach) शामिल हैं। ये शरीर के दूसरे हिस्सों में जल्दी मेटास्टेसाइज कर जाते हैं।”

अग्न्याशय का कैंसर:- शुरुआती लक्षणों में पेट दर्द, पीलिया, थकान और वजन घटना शामिल हैं। यह जल्दी फैलता है और पता चलते-चलते अक्सर लिवर या लिंफ नोड्स तक पहुंच जाता है।

फेफड़ों का कैंसर:- धूम्रपान, वायु प्रदूषण और पैसिव स्मोकिंग इसके प्रमुख कारण हैं। यह दिमाग और हड्डियों तक भी फैल सकता है।

समय रहते जांच क्यों जरूरी है?

कैंसर का इलाज तभी प्रभावी होता है जब उसे शुरुआती स्टेज में पकड़ लिया जाए।
इसके लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप, ब्लड टेस्ट, और CT या MRI स्कैन करवाना बेहद जरूरी है, खासकर अगर परिवार में किसी को कैंसर रहा हो।

“सिर्फ 6 महीने में एक बार फुल बॉडी चेकअप कराना कई जिंदगियां बचा सकता है।” – डॉ. यादव

डॉक्टर की सलाह

तंबाकू, शराब और जंक फूड से बचें। रोज़ाना 30 मिनट वॉक करें और संतुलित आहार लें। शरीर में कोई असामान्य बदलाव दिखे तो उसे नज़रअंदाज़ न करें, तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

Exit mobile version