Site icon Navpradesh

सड़क सुरक्षा निर्माण में तैनात CAF का जवान शहीद, अचानक हुआ आईईडी ब्लॉस्ट

बीजापुर। (IED blasts took place in Bijapur district) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि सीएएफ के जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए थे। इस दौरान धमाका हुआ और ब्लॉस्ट में एक जवान शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर में तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य जारी है। उसकी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। इसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से 19वीं बटालियन सीएएफ का जवान मनोज पुजारी (26) शहीद हो गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों का सर्चिंग अभियान जारी ह

एक हफ्ते पहले बरामद हुआ था सीरियल बम

बता दें कि, एक हफ्ते पहले बीजापुर जिले के मनकेली गांव के पास नक्सलियों ने सीरियल आईईडी लगा रखा था। जिला पुलिस बल ने 3 बोतल बम और 2 टिफिन बम बरामद किया और डिफ्यूज किया था।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि, ष्ट्रस्न के जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए थे। इस दौरान धमाका हुआ और ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य जारी है। उसकी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। इसी दौरान ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से 19वीं बटालियन सीएएफ का जवान मनोज पुजारी (26) शहीद हो गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों का सर्चिंग अभियान जारी है।

एक हफ्ते पहले बरामद हुआ था सीरियल बम

बता दें कि, एक हफ्ते पहले बीजापुर जिले के मनकेली गांव के पास नक्सलियों ने सीरियल आईईडी लगा रखा था। जिला पुलिस बल ने 3 बोतल बम और 2 टिफिन बम बरामद किया और डिफ्यूज किया था।

Exit mobile version