Site icon Navpradesh

Cabinet Meeting Decisions : छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में दिव्यांगजनों, कर्मचारियों और शिक्षा के लिए बड़े फैसले

Cabinet Meeting Decisions

Cabinet Meeting Decisions

Cabinet Meeting Decisions : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में सोमवार को कई बड़े निर्णय लिए गए। इस कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting Decisions) में शासकीय सेवकों को राहत, दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहयोग और शिक्षा क्षेत्र में अहम फैसले लिए गए।

कर्मचारियों को अल्पावधि ऋण की सुविधा

बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय सेवकों की आकस्मिक वित्तीय जरूरतों की पूर्ति हेतु वेतन के विरुद्ध अल्पावधि ऋण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। वित्त विभाग को इस प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया गया है। यह कदम सरकारी कर्मचारियों को राहत (Cabinet Meeting Decisions) प्रदान करेगा।

दिव्यांग कल्याण के लिए 24.50 करोड़ की वापसी

कैबिनेट ने राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की बकाया राशि 24.50 करोड़ रुपये एकमुश्त लौटाने का निर्णय लिया। इस फैसले से दिव्यांगों को स्वरोजगार और शिक्षा के लिए 3% ब्याज पर ऋण मिलना जारी रहेगा। यह दिव्यांगजनों के हित (Cabinet Meeting Decisions) को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।

100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती को मंजूरी

बैठक में शिक्षा विभाग को राज्य में 100 स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती की अनुमति दी गई। भर्ती एवं पदोन्नति नियम-2019 को एक बार के लिए शिथिल किया गया है। अब चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसे शिक्षा व्यवस्था में सुधार (Cabinet Meeting Decisions) की अहम पहल माना जा रहा है।

नए मुख्य सचिव का स्वागत

बैठक में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील का नए मुख्य सचिव के रूप में स्वागत किया गया। यह बदलाव प्रशासनिक व्यवस्था (Cabinet Meeting Decisions) को नई दिशा देगा।

Exit mobile version