20 फीट नीचे गिरने के दौरान 30 यात्री बस में सवार थे, चीख-पुकार के बीच कई यात्री घायल हो गए
लखनपुर/सरगुजा/नवप्रदेश। Bilaspur Lakhanpur Surguja Surajpur Korba incident accident highway collision bus overturned: सूरजपुर कोरबा जिले के सरहदी ग्राम तारा के पुटा घाट अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सुबह 7.50 बजे बस और ट्रेलर में टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियां 20 फीट खाई में गिर गई। बस में 30 यात्री सवार थे। उनमें चीख-पुकार मच गई। बस में फंसे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार (Bilaspur Lakhanpur Surguja Surajpur Korba incident accident highway collision bus overturned) जनता बस सीजी 29बी 0106 सूरजपुर से रवाना होकर अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग होते हुए बिलासपुर जा रही थी। इस दौरान कोरबा की ओर जा रहा हाइवा सीजी 04 एमएच 7845 के चालक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जाकर पलट गयी।
इतना ही नहीं हाइवा के (Bilaspur Lakhanpur Surguja Surajpur Korba incident accident highway collision bus overturned) चालक ने एक और दूसरे ट्रेलर को ठोकर मारा जिससे अनियंत्रित होकर बस के साथ सड़क से नीचे पलट गया, जिससे सफऱ कर रहे बस यात्रियों को काफी नुकसान हुआ है। लगभग 30 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची तारा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अभी तक किसी की हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बस यात्रियों के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई हैं।