कोरबा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बस में सवार बच्चे बाल-बाल बचे। बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो (Bus Fire) गई।
गनीमत यह थी कि जैसे ही बस में आ लगी और धुआं उठते देखा गया। वैसे ही बस में सवार बच्चों को तुरंत बाहर निकाल गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी का है। बताया जा रहा है कि जैन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल बस में सवार होकर घर जा रहै थे। कुछ छात्रों को उनके स्टॉपेज पर उतारने के बाद बस जैसे आगे बढ़ी छुरी पहुंची (Bus Fire) थी।
बस शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को बस से उतारा गया और बाद में उन्हें घर छोड़ा (Bus Fire) गया।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इससे पहले कि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती बस जलकर खाक हो गई थी। बताया जा रहा है कि बस में 10 बच्चे सवार थे।