देहरादून/नवप्रदेश। Burst LPG Cylinder : उत्तराखंड के देहरादून में गैस सिलेंडर विस्फोट की वजह से एक मकान में आग लग गई और इस हादसे में 4 बच्चियों की मौत हो गई। ये घटना में देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में हुई है।
आग लगने के बाद 4 बच्चियां उसमें फंस गईं और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई। चकराता की डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने कहा कि करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन भीषण आग की वजह से लकड़ी का बना मकान पूरी तरह से जल गया। आग लगने के बाद एसडीआरएफ की मदद से ढाई से 12 वर्ष की उम्र की चारों बच्चियों की तलाश की गई, हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने उनकी मौत की खबर दी।
डिप्टी कलेक्टर मिश्रा ने जानकारी दी कि त्यूणी पुल के पास मौजूद एक मकान में दो परिवार रहते हैं। गुरुवार शाम को घटना के वक्त बालिकाओं की मांए घर से बाहर कपडे़ धोने गई हुई थीं। इसके अलावा आग लगने के बाद एक पुरुष और एक लड़का घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बच्चियां उसी में फंस गईं।