Site icon Navpradesh

Bureaucrats Breaking : 3 IAS का तबादला, एक्का संभालेंगी राजस्व, शांडिल्य को…

Bureaucrats Braking: 3 IAS transferred, Ekka will handle revenue, Shaandilyaa...

Bureaucrats Braking

रायपुर/नवप्रदेश। Bureaucrats Breaking : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसमें छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीता शांडिल्य, जो लंबे समय से राजस्व में तैनात हैं, उनकी जगह नीलम नामदेव एक्का को सचिव बनाया गया है। वहीं रीता शांडिल्य को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग (Bureaucrats Breaking) से जारी आदेश के मुताबिक 2002 बैच की रीता शांडिल्य अब तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग की सचिव होंगी। शांडिल्य अभी तक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इस पद पर उन्हें जनवरी 2020 में तैनात किया गया था। उनकी जगह पर 2005 बैच के आईएएस नीलम नामदेव एक्का को राजस्व सचिव बनाया गया है।

उनके पास राहत आयुक्त और भू-अभिलेख आयुक्त की भी जिम्मेदारी रहेगी। एक्का अभी तक जन शिकायत विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके पास विमानन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक की भी जिम्मेदारी थी। इस फेरबदल के बीच तकनीकी शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे 2006 बैच के भुवनेश यादव से यह विभाग कम हो जाएगा।

जबकि सरकार (Bureaucrats Breaking) ने 2017 बैच के आकाश छिकारा को दंतेवाड़ा जिला पंचायत का मुख्य कार्य पालन अधिकारी बनाया है। छिकारा अभी महासमुंद जिला पंचायत के सीईओ हैं।

Exit mobile version