Site icon Navpradesh

Bunty Sajdeh : कौन हैं रिया चक्रवर्ती का बॉयफ्रेंड बंटी, विराट कोहली संग खास कनेक्शन, सुष्मिता से लेकर सोनाक्षी तक को कर चुके हैं डेट

मुंबई, नवप्रदेश। रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी सुर्खियों में आ गई थी। जिसके बाद मानों में इस इंडस्ट्री से गायब सी हो गईं थी। लेकिन रिया इस वक्त फिर से सुर्खियों में आ गईं (Bunty Sajdeh) है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं। दोनों एक दूसरे संग इसी साल रिलेशनशिप में आए हैं और अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते (Bunty Sajdeh) हैं।

बंटी सीमा सजदेह के भाई होने के साथ खुद की भी खास पहचान रखते हैं। वे बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की कई बड़ी हस्तियों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं। बंटी सजदेह एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की बड़ी टैलेंट मैनेजमेंट फर्म्स के मालिक हैं। इसी वजह से बंटी के कई बड़े स्टार्स संग अच्छे रिश्ते (Bunty Sajdeh) हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सच तो यही है। रिया से पहले बंटी का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग भी जुड़ चुका है। दोनों अपने लिंक अप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं। एक समय पर सोनाक्षी संग बंटी के शादी करने की भी चर्चा थी।

सोनाक्षी के अलावा बंटी का नाम बॉलीवुड की कई दूसरी हसीनाएं जैसे सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया के साथ भी जुड़ चुका है।

बंटी की पहले शादी भी हो चुकी है। बंटी ने साल 2009 में गर्लफ्रेंड अंबिका चौहान संग गोवा में शादी रचाई थी। इस शादी में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने भी शिरकत की थी। हालांकि, बंटी और अंबिका की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई। शादी के कुछ समय बाद बंटी और उनकी पत्नी ने तलाक लेकर अपने रास्ते जुदा कर लिए थे।

बंटी की कई क्रिकेटर्स संग अच्छी दोस्ती है। वे विराट कोहली, युवराज सिंह, केएल राहुल के काफी करीब हैं। बंटी अक्सर ही इन सभी स्टार्स संग तस्वीरें शेयर करते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बंटी की इन सभी में सबसे पक्की दोस्ती विराट कोहली से है। बंटी के इंस्टाग्राम पर विराट संग आपको उनकी कई थ्रोबैक फोटोज मिल जाएंगी, जिससे ये पता चलता है कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि रिया बंटी की क्लाइंट रह रह चुकी हैं। यही वजह है कि जब सुशांत के निधन के बाद रिया से पूछताछ की जा रही थी, तब बंटी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हाल ही में हुई है। 

बंटी और रिया अपने रिलेशनशिप को तो सीक्रेट ही रखना चाहते हैं, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि दोनों पब्लिकली एक दूसरे के लिए अपने प्यार को कब एक्सेप्ट करते हैं।

Exit mobile version