रायपुर/नवप्रदेश। Budget Session Breaking : विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। तेरह बैठकों वाले इस सत्र की शुरुआत सात मार्च से होगी। यह सत्र सात मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।
यह पाँचवी विधानसभा (Budget Session Breaking) का तेरहवाँ सत्र होगा। बजट सत्र होने की वजह राज्यपाल का अभिभाषण, राज्य सरकार का बजट समेत कई अन्य विधेयक पारित किए जाएँगे।