Site icon Navpradesh

Budget in CG : चुनावी वर्ष…CM बघेल ने दिए संकेत- ख़ास होगी…बदली Twitter-FB की DP

Budget in CG: Election year… CM Baghel indicated – will be special… Changed DP of Twitter-FB

Budget in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Budget in CG : भूपेश सरकार का बजट 6 मार्च सोमवार को पेश होने जा रहा है। इसके लिए खास तैयारी चल रही है। यह उनके कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। इस साल चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इस बार का बजट बेहद खास होने वाला है।

चुनावी वर्ष होने के कारण यह बजट न केवल लोकलुभावन होगा, बल्कि उम्मीदों पर खरा भी उतरेगा। इसका संकेत खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट जनता के भरोसे का बजट होगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 फरवरी को राज्य के लिए वित्तीय वर्ष 2023-23 के लिए बजट पेश करेंगे। बजट के पहले सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रोफाइल फोटो में भरोसे के बजट का आइकॉन लगाया है।

बजट की तैयारी इस बार कांग्रेस ने बड़े ही व्यापक रूप से की है, जिसके तहत सभी जिलों में बजट को सुनने की खास व्यवस्था की गयी है। कांग्रेस की तरफ से बजट भाषण सुनने की खास व्यवस्था की जायेगी, जिसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में लगेंगे LED स्क्रीन लगाया जायेगा। कांग्रेसी सभी जिलों में बजट जश्न भी मनाएंगे।

बजट के पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर व फेसबुक की डीपी बदली (Budget in CG ) है। प्रोफाइल फोटो बदल कर लिखा छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट। मुख्यमत्री के अलावे मंत्रियों और PCC चीफ मोहन मरकाम ने भी किया डीपी में बदलाव किया है। आपको बता दें कि 6 मार्च को CM छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे।

Exit mobile version