Site icon Navpradesh

हंगरी में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, सात लोगों की मौत, 16 लापता

बुडापेस्ट  । हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक पर्यटक नांव के पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे है। हंगरी ग्रह मंत्रालय के अनुसार, बुडापेस्ट में बुधवार को दो नाव के दूसरे के साथ टकरा गई थी जिसके बाद उनमे से एक नांव डूब गई। नांव में 34 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोग सुरक्षित बच गए है तथा एक को बचाया गया है जबकि सात की मौत हो गयी है और 16 लोग अभी भी लापता है। उन्होंने कहा, लापता लोगों को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। स्थानीय मीडिया के अनुसार नांव में ज्यादातर पर्यटक एशिया से थे।
राष्ट्रीय एंबुलेंस सर्विस के प्रवक्ता पाल ग्योर्फी ने संवाददाताओं से कहा, सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थित है और हमारे साथियों ने दुर्घटना में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। दुर्भग्य से हम उन्हें बचा नहीं सके। हंगरी की समाचार एजेंसी एमटीआई के अनुसार नाव में सवार अधिकतर पर्यटक दक्षिण-पूर्व एशिया के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की पहली सूचना स्थानीय समयानुसार 9.15 बजे मिली और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। भारी बारिश के कारण मौजूदा समय में डेन्यूब नदी उफान पर है।

Exit mobile version