Site icon Navpradesh

भिलाई स्टील प्लांट चलाने वाली सेल पर 45 हजार करोड़ बकाया, बंद होंगी दो कंपनियां

BSP, SAIL, borrowing,

sail

रायपुर/नई दिल्ली/नवप्रदेश। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को संचालित करने वाली स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) पर 45 हजार 170 करोड़ का बकाया (borrowing) है। यह आंकड़ा 31 मार्च, 2019 तक का है। और अब कंपनी अपनी दो सहायक कंपनियों को बंद करने जा रही है।

गौरतलब है कि सेल (SAIL) देश की नवरत्न कंपनियों में से एक है। बीएसपी (BSP) भी सेल (SAIL) की सहायक कंपनी ही है। सेल अपनी जिन सहायक कंपनियों को बंद करने जा रही है वह उत्तर प्रदेश व झारखंड में स्थित हैं। इन कंपनियों में सेल जगदीशपुर पॉवर प्लांट लिमिटेड व सेल सिंद्री प्रोजेक्ट्स लिमिटेड हैं। सेल (SAIL) ने इन कंपनियों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये कंपनियां या तो गैर प्रदर्शन या गैर संचालन की श्रेणी में है। दोनों कंपनियों की ओर से फास्ट ट्रैक एग्जिट मोड के आधार पर क्लोजर के लिए आवेदन लगाया गया है। गौरतलब है कि सेल (SAIL) देश की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी है। इसकी साल भर मेंं 2 करोड़ 10 लाख टन स्टील उत्पादन की क्षमता है।

Exit mobile version