- छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता
रायपुर/नवप्रदेश। भिलाई स्टील प्लांट (bsp job 2020) में वर्ष 2020 की पहली बंपर भर्ती (recruitment) निकली है। इसके तहत केंद्र सरकार (central government job) की सैकड़ों नौकरियां दी जा रही हैं। भिलाई स्टील प्लांट (bsp job 2020) की इस भर्ती के तहत कुल 358 पदों पर केंद्र सरकार (central government job) की नौकरियां मिल रही हैं। ये भर्ती दिसंबंर के अंतिम हफ्ते में निकली भर्ती से अलग है।
CG government job 2020: छग स्वास्थ्य विभाग की अहम भर्ती, एक क्लिक पर फॉर्म
अप्रेंटिस आधार पर मिली रही इन नौकरियों में 154 पद ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस प्रशिक्षु व 204 टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद रिक्त हैं।टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों के लिए डिप्लोमाधारी आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्या अस्थायी है।
SBI job 2020: हिंदी बोलने वालों के लिए SBI की छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती
इसमें बदलाव हो सकता है। इस भर्ती (recruitment) की खास बात यह है कि इन नौकरियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएग। यदि निर्धारित सीटों का कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान नहीं भरा जा सका तो अन्य राज्यों के आवेदनों पर विचार किया जा सकता है।
भर्ती की मुख्य बातें
- आवेदन करने की अंतिम तिथ- 20-1-2020
- चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
- चयनित उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दिए ई मेल आईडी/BOAT पोर्टल पर सूचित किया जाएगा।
- BOAT का अर्थ बोर्ड ऑफ अप्रेंटिस एंड ट्रेनिंग से है।
- इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना ई मेल आईडी व BOAT पोर्टल को चेक करते रहे।
जिनका BOAT पोर्टल पर पंजीयन हो चुका है वे ऐसे करें अप्लाई
जिन अभ्यर्थियों ने पहले से BOAT पोर्टल पर पंजीयन पहले ही करा चुका है। उनके डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन हो चुका है। वे भिलाई स्टील प्लांट की उक्त भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को कैसे अप्लाई करना है इसके निर्देश इस भर्ती की नोटिफिकेशन में सबसे नीचे की पंक्तियों में उपलब्ध है, जिसका लिंक ये है- Link
जिनका BOAT पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है वे ऐसे करें अप्लाई
जिन अभ्यर्थियों ने पंजीयन नहीं किया और वे इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें पहले पंजीयन करना होगा। इसके लिए लिंक नोटिफिकेशन में उपलबध या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी पंजीयन कर सकते हैं- Link