BSP gas leak: भिलाई स्टील प्लांट में फिर लीक हुई गैस, डीजीएम सहित 6 प्रभावित |

BSP gas leak: भिलाई स्टील प्लांट में फिर लीक हुई गैस, डीजीएम सहित 6 प्रभावित

bsp gas leak, employee affected, dgm afffected, navpadesh,

bsp gas leak, file pic

दुर्ग/नवप्रेदश। भिलाई स्टील प्लांट (bsp gas leak) में एक बार फिर गैस रिसाव की घटना सामने आई है। गैस रिसाव से एक अफसर सहित प्लांट के 6 कर्मचारी प्रभावित हुए ( employee affected) हैं। इनमें तीन कुछ ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं।

प्रभावित होने वाले अफसर में डीजीएम (dgm affected) शामिल हैं। प्लांट के जनसंपर्क अधिकारी जेकब कुरियन ने नवप्रदेश से चर्चा में घटना की पुष्टि की है। गैस रिसाव (gas leak) की यह घटना प्लांट (bsp gas leak) के ब्लास्ट फर्नेस 8 में गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात 1:45 बजे की बताई जा रही है।

Bhilai iit job: भिलाई आईआईटी में बड़ी भर्ती, 50 हजार तक सैलरी, जानकारी हिंदी में

गैस रिसाव से सर्वाधिक प्रभावित कर्मचारियों (employee affected) के नाम लोको चालक अभिषेक आनंद (26) निवासी नेहरू नगर पूर्व, सिग्नल मैन बालकृष्ण (27) निवासी खुर्शीपार, लोको चालक के. नागराज निवासी खुर्शीपार है। जबकि डीजीएम (dgm affected) व अन्य दो पर भी प्रभाव हुआ है।

तीन को बचाने गए अन्य तीन को होने लगा हेडेक

गैस रिसाव की घटना में पहले तीन कर्मचारी ही प्रभावित हुए थे। इन्हें सुरक्षित निकालने गए तीन अन्य को हेडेक (सिर दर्द) शुरू हो गया। जिसके चलते सभी 6 लोगों को प्लांट के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को जल्दी डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। जबकि अन्य तीन का इलाज जारी रहेगा। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

-जेकब कुरियन, जनसंपर्क अधिकारी, भिलाई स्टील प्लांट

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *