Site icon Navpradesh

BSNL के नेटवर्क से परेशान आम जनता, बैंकिग सहित अन्य कार्य प्रभावित…

BSNL: The general public is troubled by the poor system...

BSNL

BSNL दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की व्यवस्था से नगर की जनता काफी परेशान

किरंदुल/नवप्रदेश। BSNL : लौह नगरी किरंदुल में पिछले एक सप्ताह से बीएसएनएल की लचर व्यवस्था नेटवर्क होने के कारण संचार व्यवस्था जैसे सभी कार्यो में कई परेशानियां सामने आ रही है। आये दिन बैंकिंग कार्य, सीएससी सेन्टर में संचार व्यवस्था की खस्ताहाल होने के कारण दूर दराज के गांवों से आने वालें ग्रामीणों को काफी समस्याओं को झेलना पड़ रहा है।

हल्की गरज से हो जाता है ठप्प

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की व्यवस्था से नगर की जनता काफी परेशान है। हल्की-सी गरज चमक आने से BSNL की पूरी यूनिट बैठ जाती है। युबाओ को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के प्रवेश पत्र एवं ऑनलाइन फार्म भरना पड़ता है, लेकिन कनेक्शन ठप्प होने के कारण भरने से वंचित हो रहे हैं। फार्म भरने के लिये दूर दराज जाना पड़ रहा है।

बता दें कि ग्रामीण व्यक्ति कई-कई मीलों पैदल चलकर कार्य करवाने आते है। किंतु संचार व्यवस्था लचर होने की वजह से उनकी कार्य पूर्ण नहीं हो पाती और वे मायूस होकर पुन: कई मील पैदल चलकर वापस अपने घर चले जाते है। फिर दूसरे दिन आने की बात कह दिया जाता है।

एक या दो दिन का काम करने में लग जाता है लंबा समय

इस विषय में किरंदुल उप डाकपाल रोशन कुमार कश्यप ने बताया बीएसएनएल की जो संचार व्यवस्था है वो काफी मंद पड़ गई है। आये दिन नेटवर्क नहीं होने के कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग की भी काफी उदासीनता देखने को मिलती है। जिसके कारण दूर दराज से आये ग्रामीणों के कामकाज जो एक घंटे या एक दिन का कामकाज होता है, वह 3-4 से कभी-कभी हप्ते दस दिन तक लग जाते हैं।

स्टाफ की कमी से परेशानी

बीएसएनएल के एस.डी.ओ. सुमित का कहना है कि हमें इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई है। कर्मचारी कम होने के वजह से दिक्कतें हो रही थी। अब हमारे कर्मचारी आ चुके है और सुधार कार्य में लग गए है।

Exit mobile version