रायपुर, नवप्रदेश : 10वीं-12वीं पास वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। सरकारी नौकरी (BSF Recruitment 2022) ढूंढ रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। बीएसएफ में सबइंस्पेक्टर और हेड कॉंस्टेबल की 281 भर्तियां निकली हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से फिलहाल इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जारी किया गया हैष उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करके इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आवेदन का लिंक जल्द ही वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म (BSF Recruitment 2022) भर सकेंगे।
जानिए परिक्षा पैटर्न-
सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो लोग लिखित परीक्षा में पास होकर लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें फिजिकल/स्किल टेस्ट और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। जो लोग सभी स्टेज को सफलतापूर्वक पास करेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी (BSF Recruitment 2022) मिल जाएगी।
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
सब इंस्पेक्टर (मास्टर)- 8 पद
सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर)- 6 पद
सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप)- 2 पद
हेड कॉन्स्टेबल (मास्टर)- 52 पद
हेड कॉन्स्टेबल (इंजन ड्राइवर)- 64 पद
हेड कॉन्स्टेबल (वर्कशॉप)- 19 पद
कॉन्स्टेबल (क्रू)- 130 पद
ये है योग्यता और लास्ट डेट –
सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. इंजन ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 22 साल और अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।