महीनों तक बेसमेंट में कैद रखने और डंडे – पाइपों से पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
नवप्रदेश डेस्क। Brutality With Indian Student In America : अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। छात्र को 7 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और काम करवाया। महीनों तक बेसमेंट में कैद रखने और डंडे – पाइपों से पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
पुलिस ने सेंट चार्ल्स काउंटी में एक घर में जाने के बाद तीन आरोपियों वेंकटेश आर सत्तारू, श्रवण वर्मा पेनुमेत्चा और निखिल वर्मा पेनमात्सा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस अमानवीय घटना में शामिल तीन लोगों के खिलाफ मानव तस्करी, अपहरण और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर छात्र की हालत के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र को बिजली के तारों, पीवीसी पाइप, रॉड, डंडे और वॉशिंग मशीन के पाइप से पीटा गया। अपराधी छात्र को बाथरूम तक नहीं जाने दे रहे थे और उसे गंदे फर्श पर सोने के लिए मजबूर कर रहे थे।
अमेरिकी अधिकारियों ने 20 साल के एक भारतीय छात्र को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र के चचेरे भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। बताते हैं कि भारतीय छात्र को रोज पीटने वाले आरोपी घर का पूरा काम भी करवाते थे।