अहमदाबाद/नवप्रदेश। Broken Bridge : गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से 132 मौतों की पुष्टि की गई है। मृतकों में राजकोट से भाजपा सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवारीजन भी शामिल हैं। उनके परिवार के 12 सदस्यों ने दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी। आठ महीने की गर्भवती भी इस हादसे में तड़प-तड़प कर मर गई।
भाजपा सांसद ने कहा है कि हादसे में मेरी बहन के परिवार के 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, हमने मेरी बहन के जेठ की चार बेटियों, तीन दामादों और पांच बच्चों को खो दिया है। उन्होंने कहा, यह हादसा काफी दुखद है जो भी इस हादसे का दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस सांसद परिवार से एक के बाद एक 12 लोगों के शव मिलने से पूरे परिवार में मातम छाया है।
मेरे सामने मिल चुकीं 100 से ज्यादा लाशें
भाजपा सांसद ने कहा, हादसे के बाद से मैं यहीं (Broken Bridge) पर हूं। मेरे सामने करीब 100 से ज्यादा लाशें निकाली जा चुकी हैं। अभी भी नदी से लाशों के बाहर आने का सिलसिला जारी है। उधर, हादसे के बाद से नदी पर लगातार बचाव कार्य चल रहा है।
अब तक सामने आ रहीं लाशें
मोरबी हादसे को हुए अब तक करीब 15 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन नदी से लाशों को निकाले जाने का सिलसिला जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 177 लोगों को बचाया जा चुका है और कई घायल हैं।
पुल की क्षमता 100 लोगों की
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पुल की क्षमता करीब 100 लोगों की ही है। वहीं, इस पुल पर आने के लिए करीब 15 रुपये की फीस भी लगती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर कमाई के लालच में इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि घटना के वक्त करीब 400 से 500 लोग पुल पर थे। ऐसे में भारी भीड़ का बोझ पुल सह नहीं पाया और टूट गया।