Site icon Navpradesh

लोगों ने गोली मारने वालों को बैलेट पेपर से दिया करारा जवाब : वृंदा करात

brinda karat in korba, delhi election, navpradesh,

brinda karat in korba

कोरबा/नवप्रदेश। सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात (brinda karat in korba) ने कहा कि हमारा देश अलग-अलग संस्कृतियों से ही एक हिंदुस्तान बनता है । देश के ऊपर हमला, हमारी बुनियादी ढांचे के ऊपर हमला पहली बार देखने को मिल रहा है। दिल्ली (delhi election) चुनाव में होम मिनिस्टर ने हिट मिनिस्टर के रूप में काम किया है।
करात (brinda karat in korba) ने कहा कि दिल्ली (delhi election) की जनता ने बैलेट पेपर से गोली मारने वालों को करारा जवाब दिया है। देश में सामानों की मांग कम हुई है इसका मुख्य कारण है लोगों की क्रय शक्ति कम हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों  में क्रय शक्ति में दो फीसदी की गिरावट आई है। इसका कारण यह है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करना यानी किसानों को गर्त में ढकेलना है। जीएसटी लागू करने से आज व्यापारी भी संकट में है। देश में आज सुरक्षित है तो बस 1 परसेंट लोग जिनके पास पूरे देश की संपत्ति है। देश धर्म के नाम से बंट रहा है और आर्थिक विकास गिर रहा है। देश में प्रतिदिन रेप के 93 केस दर्ज होते हैं और उसके बाद भी उसके लिए बजट में पैसा नहीं दिया जाता।
Exit mobile version