अंजोरा। दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट के निरीक्षण हेतु एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर कमाण्डर ब्रिगेडियर बीके पात्रा का आगमन हुआ।
रेजिमेंट के निरीक्षण के दौरान युनिट के कमान अधिकारी कर्नल अमन सिंह द्वारा सर्वप्रथम ब्रिगेडियर को युनिट के क्रिया- कलापों से अवगत कराया तथा स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारियों तथा कैडेटों से परिचय करवाया गया तत्पश्चात् ब्रिगेडियर द्वारा कार्यालय परिसर, स्टोर, सैन्य मेस एवं अस्तबल का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुन: एनसीसी कैडेटों से चर्चा कर एनसीसी के उद्देश्य एवं इनके फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजकुमार गड़पायले, शोभा सिंह ठाकुर, नायब सुबेदार एन के घोष, क्वार्टर मास्टर हरेश पाटील, हवलदार रिंकू सिंह, हवलदार सुबीर मजूमदार, नायक मुंडे श्रीहरि, क्लर्क पवन साहू, दुर्गा राजपूत, गजेन्द्र सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।