जबलपुर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया जहां ब्यूटीशियन को दुल्हन का खराब मेकअप करना भारी पड़ गया।
दुल्हन के परिजनों का आरोप है कि ने जब उन्होंने इसकी शिकायत ब्यूटी पार्लर संचालिका से की तो उन्हें धमकाया गया। जिसके बाद उन्होंने ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया (Bride Makeup) है।
मामले में कोतवाली पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि यहां 3 दिसंबर को एक युवती की शादी थी।
दुल्हन के मेकअप के लिए मोनिका मेकअप स्टूडियो की संचालिका मोनिका पाठक से दुल्हन के परिवार ने सम्पर्क (Bride Makeup) किया।
मोनिका ने साढ़े तीन हजार रुपये में स्वयं दुल्हन के मेकअप की बात कही। तीन दिसंबर को जब दुल्हन को पार्लर ले जाया गया, तो वहां मोनिका नहीं थीं। मोनिका के पार्लर की कर्मचारियों ने दुल्हन का मेकअप किया और उसे बिगाड़ दिया।
दुल्हन ने मोनिका को फोन लगाकर इस पर आपत्ति की, तो मोनिका ने उसे अभद्रता कर जातिसूचक अपशब्द (Bride Makeup) कहे।
यह जानकारी सेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लगी, तो वे भी नाराज हो गए। मंगलवार को दुल्हन के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य कोतवाली थाने पहुंचे और मोनिका पाठक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके आधार पर पुलिस ने मोनिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि दुल्हन और सेन समाज के द्वारा दी गई शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्दी इस मामले में मोनिका पाठक से पूछताछ की जाएगी।