नई दिल्ली। ऑस्टे्रलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा कि शेन वार्न (Shane Warne) विश्व के महानतम लेग स्पिनर (World’s greatest leg spinner) में से एक थे लेकिन भारत (india) के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) के खिलाफ वह साधारण गेंदबाज (Ordinary bowler) बन जाते थे।
क्रिकेटर ली (Brett Lee) ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि सचिन (Sachin Tendulkar) वार्न के खिलाफ बेहद सहज होकर बल्लेबाजी करते थे और वार्न को मनमाने ढंग से खेलते थे जबकि दुनिया में कोई दूसरा बल्लेबाज वार्न के खिलाफ ऐसा नहीं कर पाता था।
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक ली ने कहा, सचिन (Sachin Tendulkar) कई बार क्रीज पर आगे निकल आते थे और वार्न को छोटी गेंद करने के लिए उकसाते थे। कई बार वह संयम रखकर बैकफुट पर रहते थे और खूबसरत शॉट खेलते थे।
ऐसा लगता था कि वह मानो वार्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेल रहे हों जबकि अन्य कोई बल्लेबाज वार्न के सामने ऐसा नहीं कर सकता था। सचिन वार्न के खिलाफ बेहतर खेलते थे हालांकि यह हमेशा नहीं होता था।