Site icon Navpradesh

BREAKING: जुमे की नमाज अदा कर रहे युवाकों को पुलिसकर्मी ने मारी लात…VIDEO Viral

Policeman kicked youths who were offering Friday prayers…

Policeman kicked Friday prayers

-पुलिसकर्मी सस्पेंड, दिल्ली के इंद्रलोक में बवाल के बाद एक्शन

नई दिल्ली। Policeman kicked Friday prayers: सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियों दिल्ली के इंद्रलोक का बताया जा रहा है। जहां आज जुमे की नमाज अदा रहे युवाकों के अभद्रता करते नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया में यह वीडियों जमकर वायरल (Policeman kicked Friday prayers) हो रहा है। इसके बाद वहां के युवकों ने इसका विरोध किया। पुलिस वाले के इस बर्ताव पर कुछ युवक भड़क गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसका कुछ लोगों ने वीडियों बनाकर वायरल कर दिया। वहीं युवकों ने अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी को घेर लिया।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1766028260456947714?s=20

वहीं इस मामले में दिल्ली डीसीपी नार्थ मनोज मीणा ने पुलिसकर्मी को संस्पेंड कर दिया। इस घटना की गंभीरता के साथ जांच करने के आदेश दिए। वहीं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Exit mobile version