नई दिल्ली, नवप्रदेश। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक (Breaking, Yasin Malik) को NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है। साथ ही कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। NIA ने यासीन मलिक को फांसी की सजा देने की मांग (Breaking, Yasin Malik) की थी।
बता दें कि यासिन मलिक को 9 मामलों में सजा (Breaking, Yasin Malik) दी गई है। इनमें 120B में 10 साल की सज़ा और 10 हज़ार जुर्माना, 121 में उम्रकैद की सज़ा और 10 हज़ार जुर्माना, 121A में 10 साल की सज़ा 10 हज़ार जुर्माना, UAPA की धारा 13 में 5 साल और 5 हज़ार जुर्माना, UAPA की धारा 15 में 10 साल की सज़ा और 10 हज़ार जुर्माना, UAPA की धारा 17 में उम्रकैद सज़ा और 10 लाख का जुर्माना, UAPA की धारा 18 में 10 साल 10 हज़ार जुर्माना, UAPA की धारा 38 और 39 में 5 साल की सज़ा और 5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है.