Site icon Navpradesh

Breaking Video : दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान….

Breaking Video: A fierce fire broke out in Durg Superfast Express, passengers saved their lives like this....

Burning Train

रायपुर/नवप्रदेश। Burning Train : उधमपुर से दुर्ग जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगने से करीब चार एसी कोच जलकर ख़ाक हो गए। हालाकिं जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन चलती ट्रेन में आग से यात्रियों में भगदड़ मच गई थी।

शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश के मुरैना के हेतमपुर स्टेशन के पास सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची थी कि इस बीच ट्रेन की एक एसी बोगी से आग की लपटें उठने लगी। आग (Burning Train) लगने की जानकारी यात्रियों को होते ही ट्रेन में ही भगदड़ मच गई। कुछ यात्रियों ने ट्रेन को जंजीर खींचकर रोका। आग लगने के बाद ट्रेन हेतमपुर स्टेशन के करीब जाकर रुकी, तब तक दूसरे बोगियों में भी आग की लपटे पहुँच चुकी थी। यात्रियों ने ट्रेन के रुकते ही कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने चार बोगियोपन को अपने लपेट में ले लिया।

लोको पायलट ने आग (Burning Train) लगने की सुचना हेतमपुर स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद आग को बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायरब्रिगेड भेजी गई। रेलवे की टीम ने आग लगे कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन वैष्णो देवी से आ रही थी।

ट्रेन में आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित रेलवे के अफसर भी पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि रेल प्रशासन ने प्रथम दृष्टया शार्टसर्किट होने की संभावना जताई है।

देखिये Burning Train लाइव वीडियो

https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/11/Burning-Train.mp4
Exit mobile version