रायपुर/नवप्रदेश। NAN Order : छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों को रहत डेडते हुए जूट बारदाना ख़रीदी दर में सात रुपए का इजाफा किया है। आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ोतरी के संकेत भी दिए थे।
पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुराने जूट बारदाना 18 रुपए प्रति बोरी दिया जाता था जिसमें अब किसानों को 25 रुपये मिलेंगे। यानी अब किसानों द्वारा लाये गए प्रति बारदाने में पहले की अपेक्षा 7 रुपए ज्यादा मिलेगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने आज आदेश भी जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।