-बारात लेकर जा रहे दूल्हे समेत चार लोगों की मौत
लुधियाना । Accident: पंजाब के मोगा में भयानक हादसा हुआ है। दुल्हे और अन्य लोगों को ले जा रही एक कार खड़ी ट्रॉली से टकरा गई। इसमें दुल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे की खबर मिलते ही वर-वधू पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। हादसा मोगा के अजितवाल के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखबिंदर सिंह दूल्हे को फाजलिका से बदोवाल लुधियाना ले जा रहा था। कार में ड्राइवर, पति और बेटे के साथ सिमरन कौर, अंग्रेज सिंह और चार साल की बेटी अर्शदीप सवार थे। अजीतवाल के पास खड़े ट्राले से कार टकरा गई। मौके पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ।
कार के ट्रॉली में घुसने से कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया।