Site icon Navpradesh

BREAKING: मेकाहारा के कैंटिन में रसोईयां की टंगिया मार हत्या…आरोपी फरार

Mekahara

Mekahara

रायपुर/नवप्रदेश। Mekahara Canteen Murder: राजधानी रायपुर के बड़े अस्पताल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल के कैंटीन में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या की खबर लगते ही कैंटीन में हडकंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

घटना स्थल पर पहुंचे मौदहापारा थाना प्रभारी ने बताया अज्ञात व्यक्ति ने मृतक जिसका नाम जीवनलाल बताया जा रहा है उसकी टंगिया मार कर हत्या कर दी। मृतक जीवनलाल मेकाहारा अस्पताल के कैंटीन में खाना बनाने का कार्य किया करता था।

इस घटना के बाद फिर राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा की सुरक्षा पर सवाल उठा की कैसे कोई भी व्यक्ति इस तरह टंगिया लेकर अस्पताल के कैंटीन तक आ सकता है। अस्पताल में जब तक लोगो को घटना की जानकारी मिली तब तक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

Exit mobile version