रायपुर/नवप्रदेश। Chitfund Action : छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का खासा असर दिखाई दे रहा है। आज राजधानी से भी चिटफंड का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
राजधानी के आजाद चौक पुलिस ने साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डॉयरेक्टर मृगेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश के जिला शहडोल के ब्यौहारी से गिरफ्तार किया है। साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों से 200 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त किया है।
आपको बता दें कि साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड के 2 अन्य डॉयरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और रणविजय सिंह राजस्थान और ओडिशा जेल में पहले से ही बंद हैं। अब फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आजाद चौक पुलिस के मुताबिक आरोपी मृगेंद्र सिंह भेष बदलकर शहडोल के रेत खदान में काम कर रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली और मौका देखकर आरोपी को दबोचा गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने आईजी और एसपी को निर्देशित किया था। प्रदेशभे में लगातार कई फर्जी कंपनियों पर अब तक कार्रवाई हुई है जिसमे सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को रकम भी लौटाया गया है।