Breaking Suspend : रिश्वत लेती महिला क्लर्क सस्पेंड... सोशल मीडिया में वायरल के बाद हुई कार्रवाई

Breaking Suspend : रिश्वत लेती महिला क्लर्क सस्पेंड… सोशल मीडिया में वायरल के बाद हुई कार्रवाई

Breaking Suspend: Female clerk suspended taking bribe ... Action taken after viral in social media

Breaking Suspend

सूरजपुर/नवप्रदेश। Breaking Suspend : एक महिला क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर इफ्फत आरा ने सस्पेंड कर दिया है। पिल्खा तहसील में पदस्थ क्लर्क ने प्रतिबंधात्मक मामले में जेल गए युवक का केस खत्म करने के एवज में 1500 रुपए की मांग की थी। युवक ने 1500 रुपए दिए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

कलेक्टर इफ्फत आरा ने बताया कि क्लर्क को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुकेश नाम के युवक को प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। यह मामला पिल्खा तहसीलदार की कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 रीता झा ने केस खत्म करने के एवज में 1500 रुपए मांगे थे।

मुकेश ने क्लर्क को रुपए देते हुए वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीएम रवि सिंह ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है और कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि क्लर्क को सस्पेंड कर (Breaking Suspend) दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *