Site icon Navpradesh

BREAKING: सांसद को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई जोरदार फटकार, कहा उपराष्ट्रपति से बिना शर्त मांगे माफी

BREAKING: Supreme Court strongly reprimands MP, asks for unconditional apology from Vice President

supreme court

-सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

नई दिल्ली। supreme court: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सदन में अराजकता फैलाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हुई। इस समय सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

राज्यसभा अध्यक्ष ने अगस्त में राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान राघव चड्ढा से माफी मांगने को कहा गया है। राघव चड्ढा पहली बार सांसद बने हैं और राज्यसभा के युवा सदस्य हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्पीकर उनकी माफी पर गंभीरता से विचार करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि चूंकि यह मामला सदन का है, इसलिए चड्ढा को राज्यसभा में ही माफी मांगनी होगी। इस पर शीर्ष अदालत ने कहा, हमें लगता है कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ जाएगा।

अगली सुनवाई दिवाली अवकाश के बाद होगी

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान कहा कि राघव चड्ढा राष्ट्रपति के सामने पेश होकर बिना शर्त माफी मांग सकते हैं। यह माना गया कि याचिकाकर्ता का सदन की अवमानना करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने समझाया कि राघव चड्ढा को राष्ट्रपति से मिलने और माफी मांगने के लिए समय मांगना चाहिए। इस मामले की आगे की सुनवाई दिवाली की छुट्टियों के बाद होगी।

Exit mobile version