Site icon Navpradesh

Breaking : राजधानी में ब्रांडेड के नाम पर सस्ता चावल सप्लाई, पकड़ाया बड़ा जखीरा…

Bastar Fighter Breaking : See the list of 2100 sanctioned posts issued in these districts including Bastar, Dantewada

Bastar Fighter Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। ब्राण्डेड चावल (Branded Rice) के नाम पर सस्ता चावल की खपत राजधानी में बड़े ही धड़ल्ले से चल रही थी। जिसकी शिकायत के आधार पर आज खाद्य विभाग ने शहर के एक गोदाम में छापामार कार्रवाई की है।

राजधानी के डुमर तराई क्षेत्र में स्थित नरेंद्र खेतपाल के गोदाम में खाद्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कंपनी के अधिकारीयों सहित खाद्य विभाग और पुलिस की मौजूदगी में गोदाम से ब्रांडेड (Branded Rice) नाम से 50 टन चावल जब्त किया गया है। इन ब्रांडेड बोर में मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं मिला है।

सबसे बड़ी बात ये है कि ब्रांडेड सील लगे बोरे पर सस्ता चावल भरा हुआ पाया गया है। जिसे लगभग 50 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। छापे के दौरान यह भी बात कही जा रही है की और भी माल दूसरे गोदामों से प्राप्त हो सकता है।

जब्त चावल (Branded Rice) कोल्लम वैरायटी का चावल है जो छत्तीसगढ़और ओडिशा में सबसे ज्यादा बिकता है। गोदाम से सस्ता चावल और ब्रांडेड चावल की बोरी भी ज़ब्त किए गए हैं। कम्पनी ने शिकायत पहले ही की थी,उसके बाद कोर्ट के आदेश दिया और आज यह छापेमार की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version