Site icon Navpradesh

Breaking Sex Racket In Raipur : रायपुर के इस नामी होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दबिश देकर किया 1 विदेशी कॉलगर्ल समेत 3 को लड़कियों को गिरफ्तार

रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक फाइव स्टार होटल में छापेमारी कर एक विदेशी कॉलगर्ल सहित 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दलाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फाइव स्टार होटल वी डब्ल्यू कैन्योन का है। पुलिस के मुताबिक मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक दलाल द्वारा देह व्यापार के लिए 3 लड़कियों को अग्रसेन धाम स्थित वी डब्ल्यू कैन्योन में रुकाया गया है।

सूचना के बाद पुलिस की टीम ने होटल VW Canyon में दबिश दी। चेकिंग के दौरान 3 लड़कियां 3 अलग-अलग कमरे में ठहरी हुई थी। जिनमें एक लड़की उज्बेकिस्तान(रशियन) तथा 2 लड़कियां पंजाब की थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर लड़कियों ने बताया कि उन्हें एक दलाल द्वारा होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

मामले में पुलिस ने आरोपी दलाल टिकरापारा निवारी धरम उर्फ राहुल के खिलाफ धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है l आरोपी दलाल फरार बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस होटल के मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है।

WhatsApp
Exit mobile version