मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की चौंकाने वाली घटना
नई दिल्ली। manipur incident shameful: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की चौंकाने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ ही मणिपुर में सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है, वहीं सरकार भी सक्रिय होती दिख रही है। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है और राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र में जाने से पहले इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ये घटना भले ही मणिपुर में हुई, लेकिन इस घटना से पूरा देश अपमानित हुआ है। साथ ही इस घटना से 140 करोड़ लोग शर्मिंदा हैं। इस घटना में शामिल लोग बच नहीं पाएंगे। उनके खिलाफ पूरी ताकत लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कानून व्यवस्था को मजबूत करने की भी अपील की ताकि महिलाओं के साथ कोई अन्याय न हो।
..तो हम कार्रवाई करेंगे- सीजेआई
अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी घटना का संज्ञान लिया है और कड़े शब्दों में टिप्पणी की है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, हिंसा की स्थितियों में महिलाओं का इस्तेमाल कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह संवैधानिक और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। अगर सरकार चुप रहेगी तो हम कार्रवाई करेंगे। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जवाब मांगा गया है। अगली सुनवाई अब 28 जुलाई को होनी है।
अमित शाह का मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को निर्देश-
इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से चर्चा की है। साथ ही मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से पूछा गया है कि वीडियो मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया गया है। घटना के मुख्य आरोपी को भी थौबल से गिरफ्तार किये जाने की बात सामने आ रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।