Site icon Navpradesh

BREAKING Road Safety World Series : टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी मात, कंगारूओं को पछाड़ा 5 विकेट से, बनाई फाइनल में जगह

BREAKING Road Safety World Series ,

रायपुर, नवप्रदेश/ नितेश छाबड़ा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  में खेले जा रहे रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड  सीरीज़ के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट से हराकर

फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली,कल बारिश की वजह से मैच अधूरा होने की वजह से आज मैच की शुरुआत उसी पॉइंट से हुई जहाँ मैच अधूरा छूटा (BREAKING Road Safety World Series) था।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम तीन ओवरों में 35 रन जोड़कर टीम इंडिया के सामने 172 रनों का  चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया,जिसके जवाब में सचिन और नमन ओझा  ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की स्थिर शुरूआत की,सचिन अपनी लय हासिल नही कर पाए और 10 रन बनाकर रियरडन की गेंद पर बोल्ड हो गए उसके बाद सुरेश रैना भी कुछ कमाल नही कर पाएं

और जेसन क्रेजा की गेंद पर लांग ऑफ पर कैच आउट हो गए,इस बीच नमन ओझा ने टीम इंडिया को मैच में बनाएं रखा और उन्होंने युवराज सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की,युवराज के आउट होने के बाद बिन्नी और यूसुफ पठान भी सस्ते पर आउट हो गए और

टीम इंडिया 125 रनों पर 5 गंवा (BREAKING Road Safety World Series) चुकी थी । यहां से टीम को लगभग 4 ओवरों में 47 रनों की जरूरत थी और नमन ओझा का साथ देने आए इरफान पठान ने 12 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर मैच का नक्शा की बदल दिया,जिसमे इरफान ने पारी के 19वे ओवर में

डर्क नानीस की लगातार 3 गेंदों पर 3 शानदार छक्के सहित 21 रन बनाकर मैच टीम इंडिया के नाम कर दिया और ब्रेट ली के अंतिम ओवर में चौका लगाकर टीम को फाइनल में पहुँचा दिया,नमन ओझा ने एक तरफ से

शानदार 90 रन बनाकर नाबाद रहे। नमन ओझा को ही मैन ऑफ द मैच चुना (BREAKING Road Safety World Series) गया । टीम इंडिया का फाइनल मैच वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका मैच जीतने वाली टीम के साथ 1 अक्टूबर को खेला जाएगा ।

Exit mobile version