Site icon Navpradesh

Breaking : छत्तीसगढ़ के पुलिस परिवारों का PHQ में प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर किया घेराव…

Breaking: Police families of Chhattisgarh demonstrated in PHQ, surrounded by these demands...

Police Family Demonstration

रायपुर/नवप्रदेश। Police Family Demonstration : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पहुंचे पुलिस परिवार के सदस्यों ने सोमवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। नवा रायपुर के पुलिस मुख्यालय का पुलिस परिवार के सदस्यों ने घेराव भी किया।

दरअसल अपनी दो मांगों को लेकर पुलिस परिवार के सदस्यों बीते कई महीनों से काफी परेशान हैं। तत्कालिन डीजीपी डीएम अवस्थी को भी कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अलावा इन्हे कुछ नहीं मिला। अब दुबारा अपनी दो मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेशभर से पुलिस परिवार के सदस्य पीएचक्यू पहुंचे और घेराव कर दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों को नवा रायपुर स्थित PHQ (Police Family Demonstration) पहुँचने से पहले ही पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया। इस आंदोलन में लगभग तीन हज़ार पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य शामिल हैं। पुलिस विभाग के तृतीय श्रेणी के कर्मचारी, जिला तथा सशस्त्र बल के जवानों के साथ ट्रेड सहायक, आरक्षक, गोपनीय, नगर सैनिकों तथा जेल प्रहरी के परिवार से जुड़े लोग आंदोलन कर रहे हैं

आपको बता दें कि पिछली सरकार से वर्तमान सरकार में भी आरक्षक वर्ग के परिवार वाले प्रदर्शन में शामिल हुए। उनकी मांग अभी तक किसी ने नहीं सुनी है। पुलिस परिवार से जुड़े उनके नेता नवीन राव ने बताया कि सोमवार को राज्य के अलग-अलग जिलों से करीब तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे।

पुलिस विभाग से निलंबित आरक्षक उज्जवल दीवान इस आंदोलन (Police Family Demonstration) का नेतृत्व कर रहा है। दीवान ने बताया कि पिछले शासन काल में भनि पुलिस कर्मचारियों पर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही थी। वही कमोबेश हालात वर्तमान सरकार में भी है। प्रदर्शनकारी पुलिस परिवार की मांग है कि निचले स्तर के पुलिसकर्मियों शोषण पूरी तरह से बंद हो, इसके साथ ही उनसे पुलिस अफसरों द्वारा जो घरेलू तथा अपने निजी कार्य कराए जाते हैं, उस पर रोक लगाई जाए। वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उस तरह की सुविधाएं निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को भी दी जाए। साथ ही पुलिस परिवार की सबसे बड़ी मांग है पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से साप्ताहिक अवकाश देने के साथ काम का समय निर्धारित किया जाए।

Exit mobile version