0 रायपुर जेल में बंद ED के आरोपियों में नितेश और त्रिलोचन अंबेडकर में एडमिट हैं
0 ED की नजर में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की भी जमानत चार सप्ताह के लिए बढ़ी
बिलासपुर/रायपुर/नवप्रदेश। Shock to ED in Excise case : प्रदेश में ED की नज़र में हुए कथित शराब घोटाले में एक के बाद एक संदिग्धों को राहत मिलती जा रही है। होटल कारोबारी अनवर के मित्र नितेश पुरोहित को भी जमानत मिल गई है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों में से अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी गई है।
इसी तरह आज बिलासपुर हाई कोर्ट ने होटल कारोबारी अनवर के मित्र नितेश पुरोहित को भी जमानत दे मिल गई है। आबकारी मामले में आरोपी बनाए गए नितेश पुरोहित को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।
Shock to ED in Excise case : जानकारी के मुताबिक अभियुक्त पुरोहित की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यरामा कृष्णन और मतीन सिद्दीकी ने पैरवी की। वकीलों ने पुरोहित की बीमारी और इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए न्यायाधीश दीपक तिवारी से पुरोहित को जमानत देने की अपील की।
कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए चार सप्ताह बाद करने का आदेश दिया है। वहीं अनवर ढेबर की भी जमानत चार सप्ताह के लिए बढ़ा दिया। स्वास्थगत कारणों से कोर्ट ने ढेबर की जमानत पहले ही मंजूर कर लिया था।
जेल से ED के अभियुक्त अंबेडकर – डीके में शिफ्ट
कोयला, मनी लॉन्ड्रिंग और आबकारी मामलों में ED द्वारा आरोपी बनाये गए दर्जनभर से ज्यादा जेल में निरुद्ध हैं। इनमें से फ़िलहाल शराब घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अनवर और आज मिली जमानत में नितेश पुरोहित ही बहार हैं। वैसे बिलासपुर हाई कोर्ट में आज जमानत पर फैसला नितेश पुरोहित के फेवर में हुआ।
लेकिन बता दें कि होटल कारोबारी नितेश अंबेडकर अस्पताल में AC रूम में चिकित्सा लाभ ले रहा था। सूत्रों के मुताबिक देर रात तबियत ख़राब की शिकायत के बाद त्रिलोचन उर्फ़ पप्पू भाटिया भी अंबेडकर में भर्ती किया गया था। बताते हैं दोनों आरोपियों को वार्ड की बजाये पेइंग वार्ड में साथ रखा गया था।
हालांकि मेडिकल जांच में सब नार्मल निकला। इसी तरह उपचार के नाम पर ED के जेल में बंद अन्य अभियुक्तों में से दो लोगों को कई दिनों तक डीके सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में उपचार लाभ मिला।