नवप्रदेश डेस्क। Breaking News LPG Cylinder : सरकार ने बढ़ती महंगाई में राहत देने वाला फैसला लिया है। अब से घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता होगा। लेकिन इसका लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को ही मिलेगा, बाकियों को राहत फ़िलहाल नहीं दी गई है।
योजना के लाभार्थियों को पहले ही 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। यानी अब कुल सब्सिडी 400 रुपए हो जाएगी। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है। हालांकि एक तबका और योजना से जुड़ा वर्ग को थोड़ी रहत मिलेगी।
बता दें उज्ज्वला योजना के तहत देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था।
योजना की सब्सिडी पर सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।