Site icon Navpradesh

Breaking News : Identity of CG Election : छत्तीसगढ़ चुनावी पहचान ‘चुनई चिरई’ घोषित

Identity of CG Election :

Identity of CG Election :

रायपुर/नवप्रदेश। Identity of CG Election : छत्तीसगढ के विस चुनाव की पहचान होगा ‘चुनई चिरई’। आगामी विधानसभा आम चुनाव चुनई चिरई के जरिए होंगे। चुनाव आयोग के अफसर संतोष अजमेरा ने सीईओ छतीसगढ़ द्वारा तैयार मास्कट ‘चुनई चिरई’ का अनावरण भी किया।

Identity of CG Election : आयोग में स्वीप के संचालक संतोष अजमेरा, सचिव संतोष कुमार, स्वीप के वरिष्ठ सलाहकार आर.के. सिंह और सुश्री रजनी उपाध्याय राज्य में स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के लिए दो दिनों के प्रवास पर रायपुर आए हुए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में संचालित स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा की। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में आयोजित दो दिवसीय समीक्षा-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग के अधिकारियों ने सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा की।

Exit mobile version