Site icon Navpradesh

Breaking News Big rail accident in Chhattisgarh : मालगाड़ी के 11 वैगन उतरे, अप, डाउन और वॉल्टेयर रेल लाइन बाधित

Big rail accident in Chhattisgarh :

Big rail accident in Chhattisgarh :

0 मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ जा रही थी, अकलतरा और नैला के बीच हादसा

जांजगीर- चाम्पा/नवप्रदेश। Big rail accident in Chhattisgarh : मुंबई- हावड़ा मेन लाइन पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। एक मालगाड़ी के लगभग दर्जनभर डिब्बे पटरी से उतरकर इधर-उधर बिखर गए हैं।

उल्लेखनीय है कि, यह मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। तभी Big rail accident in Chhattisgarh : अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास इस मालगाड़ी के कई डिब्बों ने पटरी छोड़ दी।

रेलवे मंडल के पीआरओ अंबिकेश साहू ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजकर 5 मिनट की है। बिलासपुर से मालगाड़ी रायगढ़ की तरफ जा रही थी। तभी अकलतरा स्टेशन के पास मालगाड़ी के 12 डिब्बे डिरेल हो गए। इस हादसे की खबर मिलते ही राहत व बचाव दल को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं, हावड़ा-मुंबई रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।

देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे लाइनों में शुमार इस मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर अनेक गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। बहरहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा, इस हादसे की वजह क्या रही… आदि कारणों की तलाश में रेलवे के अफसर जुट गए हैं।

Exit mobile version