कोरबा, नवप्रदेश। पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी के खिलाफ कोयला चोरी का फर्जी वीडियो वायरल (Breaking News ) करने के मामले में अपराध दर्ज हुआ है।
भाजपा लीडर के खिलाफ हुए मामला दर्ज के बाद एक बार फिर शहर की शांत फिजा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की संभावना है।
बता दें कि दिनांक 18 मई 2022 को पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से एक (Breaking News ) वीडियो वायरल किया गया था , जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का वीडियो होना बताया गया था ,
इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो रही थी, और प्रशासन के विरुद्ध बातें होने लगी थी । जबकि उक्त वीडियो फर्जी होना बताकर थाना बाकीमोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज़ (Breaking News ) कराया गया है
मामले में पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।