omicron variant: विदेश से लौटे 3764 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया
मुंबई। omicron variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने देश में दस्तक देेते ही संदग्धि मरीजों की संख्या पांच हो गई है। मिली जनकारी के अनुसार अफ्रीका, मॉरीशस और लंदन से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आने से चार नए केस मुंबई में मिले है। इसी के साथ अब नए नेरिएंट ओमीक्रॉन के संदग्धि मरीजों की संख्या पांच हो गई है।
मॉरीसश और लंदन से अपनी यात्रा कर लौटे तीन टैवेलर्स बुधवार को मुंबई में कोविड पॉजिटिव पाए गए है। वहीं अफ्रीका से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने से एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। इन चार नए केस से ओमीक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के साथ पांच पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में नए वेरिएंट (omicron variant) का खतरा बढ़ते जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा है कि जितने भी नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए है उनमें अभी तक किसी गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अफ्रीका से लौटे व्यक्ति का सैंपल भी जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है।
JOB Alert : अच्छी खबर ! नौकरी के सपने देखने वालों के लिए शानदार अवसर, इस बैंक में भर्ती, मिलेगी 1 लाख सैलरी, Click Link
विदेश से लौटे यात्रियों का टेस्ट होने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अभी फिलहाल सैंपलों की जांच के बाद पता चलेगा की इन यात्रियों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन है या नहीं। अभी तक विदेश से लौटे 3764 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटव निकले है। इन सभी पॉजिटिव लोगों का सैंपल भी जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है। जीनोम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इन पॉजिटिव यात्रियों में कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हुए है।