नई दिल्ली, नवप्रदेश। नेपाल से सुबह 10 बजे से गायब विमान का मलबा (Breaking, Nepal Plan Crash) मिला है। विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इस विमान में 4 भारतीय सहित 22 लोग सवार थे।
कुछ ही समय पहले सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान विमान का मलबा (Breaking, Nepal Plan Crash) बरामद हुआ है।
बता दें कि खराब मौसम के बीच नेपाली सेना के एक हेलिकॉप्टर ने लापता विमान के दुर्घटनास्थल का पता ढूंढ (Breaking, Nepal Plan Crash) निकाला।
नेपाल सेना का एक हेलीकॉप्टर 10 सैनिकों और दो कर्मचारियों को लेकर नरशंग मठ के पास एक नदी के किनारे उतरा जो जो दुर्घटना की संभावित जगह थी।